एक्सप्लोरर
Photos: फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगेगा VIPs का मेला, 100 से ज्यादा उतरेंगे चार्टर प्लेन
ICC World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए कई वीआईपी गेस्ट अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है.

फाइनल मैच देखने पहुंचेंगे वीआईपी गेस्ट
1/6

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे अहमदाबाद में जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. इस दौरान कई वीआईपी क्रिकेट ग्राउंड में मैच देखने पहुंचेंगे. स्टेडियम के बाहर अभी से फैंस भारी तादाद में पहुंचने लगे हैं.
2/6

इस मैच को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज मैच देखने के लिए मैदान में पहुंचेंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी फाइनल मैच देखने पहुंचेंगे. इतने वीआईपी मैच देखने पहुंचेंगे इसे लेकर सुरक्षा भी चाकचौबंद पर है.
3/6

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के सीएम भूपेद्र पटेल भी अहमदाबाद के क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद रहेंगे. सीएम भूपेद्र पटेल ने अपने अधिकारियो के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.
4/6

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने के लिए एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसे लेकर सारी व्यावस्था कर ली गई है. वहीं दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट्स के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है.
5/6

बीसीसीआई के मुताबिक फाइनल मैच के दिन म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवती, जोगिता गांधी, नकाश अजीज, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्मेंस देंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अगले दो दिनों में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 100 चार्टर प्लेन की लैंडिंग होगी. इससे प्लेन से सभी वीआईपी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखने के लिए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे.
6/6

भारत और ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद में लोगों का काफी जुटान हुआ है. इस वजह से वहां के होटलों के किराये भी बढ़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले यहां के होटलों में रुकने का किराया 24 हजार रुपया था. फाइनल मुकाबले की वजह से अब किराया लाखों रुपये तक हो गया है. इस मैच को देखने के लिए केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, सारा तेंदुलकर और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी पहुंचेंगी.
Published at : 18 Nov 2023 07:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
