IN PHOTOS: अगर फाइनल में नहीं हुआ होता ऐसा तो बदल सकता था रिजल्ट, टीम इंडिया को मिल जाता खिताब
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक बनाया. दरअसल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक वक्त 76 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पार्टनरशिप ने कंगारूओं को मुश्किल से निकाल लिया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. (Photo Credit - Social Media)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर भारतीय गेंदबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को जल्दी आउट करने में कामयाब रहते तो संभवतः कंगारू टीम जल्दी सिमट जाती, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज दोनों बल्लेबाजों ने जल्दी आउट नहीं कर सके. वहीं, दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शतक बनाया. ट्रेविस हेड ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि स्टीव स्मिथ 121 रन बनाकर पवैलियन लौटे. (Photo Credit - Social Media)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर, तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में टीम इंडिया महज 296 रनों पर सिमट गई. पहली पारी में स्कॉट बौलेड को 2 कामयाबी मिली. इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल और श्रीकर भरत को आउट किया. (Photo Credit - Social Media)
वहीं, भारत की दूसरी पारी में स्कॉट बौलेंड ने 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. स्कॉट बौलेंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा को आउट किया. इस तरह स्कॉट बौलेंड ने मैच में 5 विकेट झटके. (Photo Credit - Social Media)
ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया. पहली पारी में टीम इंडिया महज 2 बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार सके. पहली पारी में अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक बनाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौटे. (Photo Credit - Social Media)
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो दूसरी पारी में भी जारी रहा. भारतीय टीम के सामने मैच जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य था, लेकिन कोई बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं, भारतीय पारी महज 234 रनों पर सिमट गई. इस तरह कंगारूओं ने 209 से मैच अपने नाम कर लिया. (Photo Credit - Social Media)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -