IN PHOTOS: ट्रेविस हेड की टेस्ट में वनडे जैसी पारी और स्मिथ की साझेदारी, जानें कैसे छूटे गेंदबाजों के पसीने
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज 76 रनों तक पवैलियन लौट गए. (Photo Credit - Social Media)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के टॉप-3 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला. भारतीय गेंदबाज पहले दिन विकेट के लिए तरसते रहे. ट्रेविस ने पहले दिन शतक का आंकड़ा पार किया. वहीं, स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन के पहले सत्र में शतक पूरा किया. (Photo Credit - Social Media)
ट्रेविस हेड 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 1 छक्का लगाया. ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया. (Photo Credit - Social Media)
ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 285 रनों की पार्टनरशिप हुई. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 76 रनों के स्कोर पर लगा था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. जब ट्रेविस हेड पवैलियन लौटे, उस वक्त कंगारू टीम का स्कोर 361 रन था. (Photo Credit - Social Media)
इससे पहले ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर समेत मार्नस लाबुशेन 76 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच रिकार्ड पार्टनरशिप हुई. (Photo Credit - Social Media)
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अब तक मोहम्मद सिराज को 2 कामयाबी मिली है. जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. (Photo Credit - Social Media)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -