Photos: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को सपोर्ट करने चेन्नई पहुंचीं रोहित की वाइफ रितिका, देखें तस्वीरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में मैच खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह टीम इंडिया को सपोर्ट करने चेन्नई पहुंची हैं. विश्व कप 2023 के पांचवें मुकाबले के दौरान रितिका को एमए चिदंबरम स्टेडियम में देखा गया. रितिका इसे पहले भी कई मौकों पर टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरितिका की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. वे टीम इंडिया का मैच देखने विदेशी मैदान पर भी पहुंच चुकी हैं. चेन्नई में आयोजित हो रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है. दिलचस्प बात यह है कि रितिका के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन की फैमली भी स्टेडियम पहुंची है.
रितिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. रितिका काफी स्टाइलिश हैं. वे अलग-अलग अंदाज में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम ने खबर लिखने तक 22 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 41 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मिचेल मार्श के रूप में गिरा था. वे जीरो पर आउट हुए. मार्श को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -