भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 क्रिकेट में अब तक लगे महज तीन शतक, इन बल्लेबाजों ने किया यह करिश्मा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जोश इंगलिस ने लाजवाब शतक जड़ा. उन्होंने 50 गेंद पर 110 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी की बदौलत वह एक खास लिस्ट में शामिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजोश इंगलिस टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. उनसे पहले केवल दो बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए थे.
सबसे पहले पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने भारत के खिलाफ टी20 शतक जमाया था. उन्होंने 31 जनवरी 2016 को सिडनी टी20 में 71 गेंद पर 124 रन की पारी खेली थी.
वॉटसन के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने भी टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 27 फरवरी 2019 को बेंगलुरु में 55 गेंद पर 113 रन जड़े.
अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में शतक नहीं जमा पाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का टी20 टॉप स्कोर 90 रहा है, जो विराट कोहली ने 26 जनवरी 2016 को एडिलेड में बनाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -