Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS T20 Records: इन पांच भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पर बरपाया सबसे ज्यादा कहर, टॉप पर हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं. वह टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बॉलिंग एवरेज 20.13 और इकोनॉमी रेट 7.45 रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे सफल टी20 गेंदबाज आर अश्विन रहे हैं. उन्होंने 9 मैचों में 26.30 की गेंदबाजी औसत और 8.43 की इकनॉमी रेट से 10 विकेट लिए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रवीन्द्र जडेजा का नाम आता है. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान इनका गेंदबाजी औसत 29.87 और इकोनॉमी रेट 7.96 रहा है.
भुवनेश्वर कुमार यहां चौथे नंबर पर हैं. इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टी20 मैचों में 18.37 के शानदार गेंदबाजी औसत 6.21 के लाजवाब इकोनॉमी रेट से 8 विकेट हासिल किए हैं.
स्पिनर युजवेद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में पांचवें नंबर पर हैं. इन्होंने 7 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान इनका गेंदबाजी औसत 40.66 और इकोनॉमी रेट 8.87 रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -