IND vs AUS T20 Records: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग 60 की औसत से रन बनाते हैं कोहली, जानें टॉप-5 में कौन-कौन हैं शामिल
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 19 T20I खेले हैं. इनमें 18 पारियों में उन्होंने 59.83 की बल्लेबाजी औसत से 718 रन बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का स्ट्राइक रेट भी धमाकेदार रहा है. उन्होंने 146.23 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 फिफ्टी भी जड़ चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं. धवन ने 14 मैचों की 13 पारियों में 28.91 की बल्लेबाजी औसत और 139.35 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं.
यहां तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मैचों की 16 पारियों में 318 रन जड़े हैं. इस दौरान रोहित का बल्लेबाजी औसत महज 22.71 और स्ट्राइक रेट 133.61 रहा है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में चौथे क्रम पर हैं. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 T20I की 15 पारियों में 39.12 की बल्लेबाजी औसत से 313 रन जड़े हैं. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 112.18 का ही रहा है.
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं. युवी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैचों की 8 पारियों में 283 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट लाजवाब रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवी का बल्लेबाजी औसत 56.60 और स्ट्राइक रेट 161.71 रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -