एक्सप्लोरर
Photos: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया, देखें तस्वीरें
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेले जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम मोहाली पहुंच गई है.

विराट कोहली और युजवेंद्र चहल (फोटो - ट्विटर)
1/5

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 विश्वकप 2022 से पहले भारत इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलेगा. टीम इंडिया टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए मोहाली पहुंच गई है. इस दौरान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ी नजर आए.
2/5

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज चहल और बल्लेबाज सूर्यकुमार टीम की बस में बैठे नजर आए. भारत ने टी20 विश्वकप की टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा था. लेकिन इसमें सूर्यकुमार बड़े मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे.
3/5

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली भी नजर आए. उन्होंने एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. कोहली इस टूर्नामेंट से पहले लंबे टाइम तक आउट ऑफ फॉर्म थे. इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
4/5

सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं. हालांकि वे अभी तक ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में नहीं खेले हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला चल सकता है.
5/5

चहल मोहाली में टीम बस से उतरते हुए नजर आए. वे टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
Published at : 18 Sep 2022 11:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion