Photos: टीम इंडिया की हार के तीन बड़े कारण, जो विश्व कप से पहले बढ़ा सकते हैं टेंशन
बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर फोर मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन फ्लॉप रहा. इसे पहले भी टीम इंडिया के खिलाड़ी फ्लॉप हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच भी टॉप ऑर्डर ऑर्डर फ्लॉप हुआ था. विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए यह चिंताजनक स्थिति है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार का पहला और बड़ा कारण उसका बैटिंग लाइनअप रहा. कप्तान रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए. तिलक वर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल 19 रन और ईशान किशन 5 रन बनाकर पवेलिटन लौटे.
टीम इंडिया की हार का दूसरा कारण ऑलरआउंडर खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन न करना रहा. रवींद्र जडेजा लोवर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने पहुंचे. वे महज 7 रन बनाकर आउट हुए. बॉलिंग के दौरान भी उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया.
टीम इंडिया का हार का तीसरा कारण शाकिब अल हसन और ह्रिदोय बने. शाकिब ने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. ह्रिदोय ने 54 रनों की पारी खेली. नासुम अहमद ने 44 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज इन खिलाड़ियों को जल्दी आउट नहीं कर सके.
विश्व कप 2023 में भारत के लिए उसका बैटिंग लाइनअप सबसे बड़ी दिक्कत बन सकता है. टीम इंडिया के बल्लेबाज कंसिस्टेंट नहीं हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय बैटिंग की पोल खुल गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -