IND vs BAN: बांग्लादेश और भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी में है जमीन-आसमान का अंतर, मैच फीस में भी 5 गुना फर्क
BCCI ने जिस तरह भारतीय क्रिकेटर्स को चार ग्रुप में बांटा है. उसी तरह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को चार कैटगरी में बांटकर सालाना कॉन्ट्रक्ट करता है. ये कैटेगरी हैं: ए प्ल्स, ए, बी और सी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBCCI की 'ए प्लस' कैटगरी के कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटर्स को 7 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं. इसके उलट BCB अपने 'ए प्लस' कैटगरी वाले प्लेयर्स को सालाना 48 लाख देता है.
भारतीय क्रिकेटर्स की 'ए कैटगरी' के क्रिकेटर्स सालाना 5 करोड़ पाते हैं. वहीं बांग्लादेश के 'ए कैटगरी' वाले क्रिकेटर्स को सालाना 36 लाख सैलरी मिलती है.
BCCI की 'बी कैटगरी' लिस्ट में शामिल क्रिकेटर 3 करोड़ सालाना पाते हैं. बांग्लादेश में इस कैटगरी वाले खिलाड़ियों को 24 लाख सालाना दिया जाता है.
भारत में 'सी कैटगरी' वाले क्रिकेटर्स भी एक करोड़ सालाना पाते हैं. बांग्लादेश में 'सी कैटगरी' के क्रिकेटर्स को महज 12 लाख सालाना मिलता है.
भारत और बांग्लादेश के क्रिकेटर्स में जिस तरह से सालाना कॉन्ट्रैक्ट में अंतर है, उतना ही अंतर मैच फीस में भी है. भारत के क्रिकेटर्स को एक टेस्ट के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और एक टी20 के लिए 3 लाख मिलते हैं. उधर, बांग्लादेश के क्रिकेटर्स को एक टेस्ट का 3 लाख, एक वनडे का दो लाख और एक टी20 का एक लाख रुपए मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -