IND vs ENG 5th Test: ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने शुरू की ट्रेनिंग, BCCI ने शेयर की तस्वीरें
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की फोटो ट्विटर पर शेयर की हैं.
चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन और उमेश यादव अभ्यास करते दिख रहे हैं. वहीं कप्तान कोहली भी एक फोटो में खिलाड़ियों से कुछ कहते नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है. भारतीय टीम यहां इंग्लैंड से 1936 से खेल रही है, लेकिन उसे अब तक जीत नसीब नहीं हुई है. यानी करीब 85 साल से भारत ने यहां कोई मुकाबला नहीं जीता है.
इससे पहले लंदन के द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में विराट सेना ने अंग्रेजों को 157 रनों से हराया था. इस जीत की खास बात यह थी कि भारत ने 50 साल बाद ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -