Photo: 100वें टेस्ट के मौके पर रो पड़े बेयरस्टो, क्रिकेटर पिता ने कर लिया था सुसाइड
इंग्लैंड के बैटर जॉनी बेयरस्टो करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्हें धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम ने खास अंदाज में सम्मान दिया. इस मौके पर बेयरस्टो की फैमिली भी मैदान पर मौजूद रही. उनके लिए अभी तक सफर आसान नहीं रहा है. बेयरस्टो ने काफी मुश्किलों का सामना किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेयरस्टो भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच का हिस्सा है. इस मैच से पहले उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सम्मान दिया. बेयरस्टो इस मौके पर भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेयरस्टो की मां को दो बार कैंसर हो चुका है. बेयरस्टो के करियर में उनकी मां की काफी अहम भूमिका रही है. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद कभी भी प्रैक्टिस नहीं छूटने दी.
रिपोर्ट के मुताबिक बेयरस्टो के पिता ने आत्महत्या कर ली थी. बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो भी क्रिकेटर थे. लेकिन मानसिक तनाव की वजह से सुसाइड कर लिया. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से गुजरी.
गौरतलब है कि बेयरस्टो ने अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 5974 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 167 रन रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -