IND vs ENG T20 Squad: फोन कॉल पर ही सिलेक्ट हो गई थी टीम! कुलदीप की हो सकती है एंट्री, भारत-इंग्लैंड सीरीज पर बड़ा अपडेट
भारत ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से सीरीज खेली जाएगी. सूर्यकुमार कप्तान और अक्षर पटेल उपकप्तान होंगे. लेकिन इस टीम में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है. कुलदीप फिलहाल चोट की वजह से बाहर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुलदीप इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उनकी फिटनेस को लेकर ताजा अपडेट भी नहीं मिला है. लेकिन कुलदीप के लिए अभी भी दरवाजा खुला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कुलदीप वनडे सीरीज से पहले फिट हो गए तो वे इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं. लेकिन इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार रात टीम का ऐलान किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को ही टीम का सिलेक्शन फॉन कॉल के जरिए हो गया था. हालांकि घोषणा शनिवार को हुई.
बीसीसीआई के अधिकारिकारियों ने शनिवार को मुंबई में रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के साथ मीटिंग भी की थी.
बता दें कि टीम इंडिया ने अक्षर पटेल को अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें उपकप्तान बना दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -