एक्सप्लोरर
Ind vs Eng Test Squad: कोहली को लेकर BCCI के पास भी नहीं है अपडेट? तीसरे टेस्ट में बदली हुई दिखेगी टीम इंडिया
Virat Kohli IND vs ENG: रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की वापसी को लेकर फिलहाल बीसीसीआई के पास भी कोई अपडेट नहीं है. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के लिए कई बदलाव कर सकती है.

विराट कोहली
1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द टीम चुनेगा. विराट कोहली को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे.
2/6

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि कोहली ने बोर्ड को वापसी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. लिहाजा संभव है कि वे तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट का भी हिस्सा नहीं थे. वे निजी कारणों से ब्रेक पर हैं.
3/6

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में हराया था. इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल नहीं खेले थे. ये दोनों ही चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब तीसरे टेस्ट के लिए दोनों का कमबैक हो सकता है. खबर के मुताबिक जडेजा ने काफी अच्छी प्रोग्रेस की है.
4/6

टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दे सकती है. बुमराह ने दूसरे टेस्ट में घातक बॉलिंग की. वे भारत की जीत में काफी अहम साबित हुए. हालांकि तीसरे टेस्ट से उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है.
5/6

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के बाद बातचीत करते हुए नजर आए थे. इस दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरेगी.
6/6

बता दें कि इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को 28 रनों से हरा दिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. भारत ने यह मैच 106 रनों से जीत लिया था.
Published at : 08 Feb 2024 12:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion