IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी? जानें भारत से कितनी ज्यादा या कम
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट अलग-अलग स्तर पर करता है. टेस्ट क्रिकेट खेलने वालों की कैटगरी अलग होती है. सीमित ओवर का क्रिकेट खेलने वालों की कैटगरी अलग होती है और दोनों गेंदों से खेले जाने वालों के कॉन्ट्रैक्ट भी अलग होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंग्लैंड में जो भी क्रिकेटर लाल और सफेद गेंद दोनों से खेले जाने वाला क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें 9 लाख पाउंड (9.10 करोड़) सालाना सैलरी दी जाती है. BCCI की सबसे टॉप कैटगरी 'ए प्लस' की तुलना में यह दो करोड़ ज्यादा है. भारत में 'ए प्लस' कैटगरी में शामिल विराट, रोहित और बुमराह जैसे क्रिकेटर्स को 7 करोड़ सालाना सैलरी दी जाती है.
इंग्लैंड में जो क्रिकेटर्स महज टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें 6.5 लाख पाउंड (6.55 करोड़ रुपए) सालाना सैलरी मिलती है. BCCI की दूसरे नंबर की कैटगरी 'ए प्लस' की तुलना में यह 1.5 करोड़ ज्यादा है. भारत में 'ए प्लस' कैटगरी के क्रिकेटर्स 5 करोड़ रुपए सालाना पाते हैं.
इंग्लैंड में सीमित ओवर्स का क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स को 2.5 से 3.5 लाख पाउंड (2.53 से 3.54 करोड़ रुपए) तक सालाना सैलरी दी जाती है. BCCI की 'बी' और 'सी' कैटगरी के कॉन्ट्रैक्ट्स वाले प्लेयर्स को क्रमशः तीन और एक करोड़ सालान सैलरी दी जाती है. यानी यहां भी इंग्लैंड क्रिकेटर्स ज्यादा सैलरी पाते हैं.
मैच फीस के मामले में इंग्लिश प्लेयर्स और भारतीय खिलाड़ी लगभग बराबर हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 14,500 पाउंड (14.65 लाख रुपए) और वनडे व टी20 के लिए 4500 पाउंड (4.55 लाख रुपए) मिलते हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेटर्स को एक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -