IND vs NZ Pune Test: भारत के एक ही शहर के दो गेंदबाजों ने झटके 10 विकेट, पुणे टेस्ट में हुआ गजब कारनामा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में 259 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 7 विकेट झटके. सुंदर की लंबे वक्त के बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के एक ही शहर के दो गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए. यह इंटरनेशनल क्रिकेट का दिलचस्प रिकॉर्ड है. अश्विन और सुंदर एक ही शहर से आते हैं.

सुंदर ने करीब 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट की पहली पारी के दौरान 23.1 ओवरों में 59 रन दिए. इस दौरान 7 विकेट लिए और 4 मेडन ओवर भी निकाले.
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में ऑल आउट होने तक 259 रन बनाए. इस दौरान कॉनवे ने 76 रनों की पारी खेली. रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने भी कमाल दिखाया. उन्होंने 24 ओवरों में 64 रन देकर 3 विकेट लिए.
बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -