IND vs NZ 3rd Test: अश्विन-जडेजा ने न्यूजीलैंड की लगाई लंका, जानें मुंबई टेस्ट में जीत के कितना करीब भारत?
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 143 रनों की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने घातक गेंदबाजों की. इन दोनों ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान कुल 7 विकेट झटके. ये दोनों गेंदबाज वानखेड़े स्टेडियम में किवियों पर भारी पड़ गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजडेजा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 12.3 ओवरों में 52 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. जडेजा ने डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल और ईश सोढी का विकेट लिया. मेट हैनरी को भी आउट किया.
अश्विन ने 16 ओवरों में 63 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने विल यंग, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स का विकेट लिया.
भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 263 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान के साथ 171 रन बनाए.
टीम इंडिया को जीत के लिए मैच के तीसरे दिन लक्ष्य मिल जाएगा. अब न्यूजीलैंड का एक और विकेट गिरना बाकी है. लिहाजा भारतीय टीम जीत के करीब है. लेकिन उसके बल्लेबाजों को दम दिखाने की जरूरत होगी.
भारत के लिए शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे. उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋषभ पंत ने 60 रनों की पारी खेली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -