चैंपियन बनने के बाद बुर्ज खलीफा से भी ऊंचा रहा टीम इंडिया का जोश, तस्वीरों में देखें भारतीय खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत को फाइनल मैच में 252 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाब में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए, अंतिम ओवरों में केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेल भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया.

भारत ने सबसे पहले 2002 में श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी साझा की थी. उसके बाद 2013 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. अब 2025 में रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने.
भारतीय टीम ने नाच-गाने के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की जीत को सेलिब्रेट किया. इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को बुर्ज खलीफा पर दिखाकर सम्मानित किया गया.
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 2 ICC ट्रॉफी जीत ली हैं. सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय कप्तान सिर्फ एमएस धोनी हैं. धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले वर्ष भारत ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला दिलाया. 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवियों ने टीम इंडिया को हराया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -