IND vs NZ: टी-20 बायलेटरल सीरीज में पांड्या भाईयों के नाम दर्ज हुआ शर्मानाक रिकॉर्ड
तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को चार रन से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को चार रन से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा कर लिया.
रोहित शर्मा का यह फैसला उन पर भारी पड़ा और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 212 बना दिए.
भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए.
भारतीय पारी में सबसे अधिक क्रुणाल पांड्या ने 54, खलील अहमद ने 47 और हार्दिक पांड्या ने 44 रन खर्च किए.
इसके साथ ही इन तीनों गेंदबाजों के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.
हार्दिक पांड्या किसी टी-20 बायलेटरल सीरीज में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में हार्दिक ने कुल 131 रन खर्च किए जबकि पूरे सीरीज में उन्हें सिर्फ तीन विकेट मिले.
इस लिस्ट में हार्दिक के बाद तेज गेंदबाज खलील अहमद का नाम आता है जिन्होंने इसी सीरीज के तीन मैचों में चार विकेट लेकर कुल 122 रन लुटाए.
सबसे अधिक रन लुटाने के मामले में तीसरे नंबर पर क्रुणाल पांड्या का नाम आता है. क्रुणाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में चार विकेट लेकर 119 रन खर्च किए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -