IND vs NZ ODIs Stats: वनडे इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, लिस्ट में कोहली भी शामिल
भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. इन्होंने साल 1990 से 2009 के बीच कीवी टीम के खिलाफ 42 मैचों की 41 पारियों में 1750 रन जड़े हैं. इस दौरान सचिन का बल्लेबाजी औसत 46.05 रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 29 मैच खेले हैं और 1433 रन जड़े हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट 55.11 की औसत से रन बनाते हैं. विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं.
वीरेन्द्र सहवाग यहां तीसरे पायदान पर हैं. सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 23 मैचों में 52.59 की औसत से 1157 रन बनाए हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय हैं. अजहर ने 1985 से 1999 के बीच 40 मैचों में 36.06 की बल्लेबाजी औसत से 1118 रन बनाए.
बंगाल टाइगर सौरव गांगुली भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. सौरव ने 1997 से 2005 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 मैचों में 1079 रन जड़े. इस दौरान गांगुली का बल्लेबाजी औसत 35.96 का रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -