IND vs NZ T20I Stats: भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैचों में रोहित शर्मा ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में चार कीवी प्लेयर्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ 17 मैच खेले हैं और 34.06 की बल्लेबाजी औसत से 511 रन जड़े हैं. हिटमैन ने इस दौरान 141.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत-न्यूजीलैंड टी20 मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कॉलिन मुनरो हैं. मुनरो ने भारत के खिलाफ 12 मैचों में 426 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 38.72 और स्ट्राइक रेट 148.95 रहा है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं. विलियमसन ने भारत के खिलाफ 13 टी20 मैचों में 34.91 की औसत और 130.12 के स्ट्राइक रेट से 419 रन जड़े हैं.
मार्टिन गुप्टिल यहां चौथे क्रम पर हैं. गुप्टिल ने भारत के खिलाफ 16 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें गुप्टिल ने 23.75 की औसत और 131.03 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए हैं.
टॉप-5 की इस लिस्ट में रॉस टेलर भी शामिल हैं. टेलर ने भारत के खिलाफ 13 टी20 मुकाबलों में 34.90 की औसत और 129.50 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -