IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का परिणाम बदल सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, जान लीजिए
टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर केएल राहुल केवल 3 रन बना पाए थे, लेकिन वे टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वह टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे, ताकि मैच पर पकड़ मजबूत बनाई जा सके.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे. भले ही वह टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए, लेकिन अपने छक्के चौकों से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वह इसी तरह की पारी खेलना चाहेंगे.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से केवल 11 रनों का योगदान दे सके थे, जबकि फिटनेस के चलते उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वह गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो टीम के लिए यह अच्छा संकेत होगा.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पिछले मुकाबले में टीम को संकट से निकालते हुए 25 रनों की पारी खेली थी. हालांकि टीम मैच हार गई, लेकिन उन्होंने यह दिखा दिया कि वे किसी भी परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. भारत के खिलाफ उन पर काफी दारोमदार होगा.
ट्रेंट बोल्ट कि भारत के खिलाफ गेंदबाजी में अहम भूमिका होगी. वे आईपीएल में लंबे समय से खेल रहे हैं और उन्हें भारतीय बल्लेबाजों की ताकत और कमजोरी का अनुमान है. ऐसे में सभी की नजरें उन पर टिकी होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -