IND vs NZ: भारत के खिलाफ शाहीन अफरीदी की तरह गेंदबाज़ी करना चाहते हैं बोल्ट, कोहली बोले- हम जानते हैं उन्हें कैसे खेलना है
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि वे अहम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उसी तरह से उठा सकेंगे, जैसा पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने किया था. ट्रेंट बोल्ट भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को बाएं हाथ के शाहीन अफरीदी को खेलने में परेशानी हुई थी. बोल्ट इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. शाहीन ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को दबाव में ला दिया, जिसकी वजह से टीम पाकिस्तान को बड़ा टारगेट देने में कामयाब नहीं हो सकी.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कोहली ने कहा कि, हम ट्रेंट बोल्ट को काफी पहले से खेल रहे हैं. ऐसे में हमें उनके खिलाफ कोई दिक्कत नहीं होगी. हम जानते हैं कि हमें उन्हें कैसे खेलना है. कोहली ने यह भी साफ कहा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वापसी करेगी. टीम के क्रिकेटर्स को पता हैं कैसे वापसी करनी है.
आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का आमना सामना होगा. दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं और उनकी नजर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को जीतने पर होंगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी है और अब टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना ही होगा.
न्यूजीलैंड की टीम को भी पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में दोनों टीमें जीत का अपना खाता खोलना चाहेंगी. पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो साल 2003 के विश्वकप के बाद अब तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा सकी है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -