IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी, 'विस्फोटक' बैटिंग में हैं माहिर
एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया के टॉप 4 खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन इस मैच में कुछ खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का प्रदर्शन भारत के लिए अहम साबित हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोहली पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन अगले मैच में वे विस्फोटक बैटिंग कर सकते हैं. कोहली विस्फोटक बैटिंग करने में सक्षम में हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ही एक मैच में वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था.
हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए थे. पांड्या की इस पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल था. वे इस बार भी कमाल दिखा सकते हैं.
ईशान किशन फॉर्म में हैं और उनका बल्ला चल भी रहा है. ईशान ने पाक के खिलाफ पांड्या के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई थी. उन्होंने 82 रन बनाए थे. इस बार भी मौका मिला तो रन बना सकते हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी. लेकिन वे पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे. रोहित 11 रन बनाकर आउट हुए थे. रोहित इस बार अच्छी बार टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -