Photos: बारिश से पाकिस्तान को हुआ ज़बरदस्त फायदा, भारत से मैच रद्द हुआ तो सुपर-4 में बनाई जगह
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसका पाकिस्तान को सबसे बड़ा फायदा हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में जगह बना ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 266 रन बनाए. लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से पाक टीम बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सकी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के खिलाफ मैच रद्द होते ही पाकिस्तान को एक पॉइंट मिल गया. भारत को भी एक पॉइंट मिला. पाकिस्तान के पास 2 पॉइंट्स पहले से ही थे. उसने नेपाल पर शानदार जीत दर्ज की थी. इस तरह उसके पास कुल 3 पॉइंट्स हो गए और उसने सुपर-4 में जगह बना ली.
पाकिस्तान का सुपर-4 में पहला मैच 6 सितंबर को होगा. यह लाहौर में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच कोलंबो में 10 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भारत के खिलाफ वह मैदान में उतर सकती है. पाक का तीसरा मैच 14 सितंबर को होगा. यह भी कोलंबो में खेला जाएगा.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 266 रन बनाए. इस दौरान ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच शतकीय साझेदारी हुई. हार्दिक ने 90 गेंदों में 87 रन बनाए. ईशान ने 82 रन बनाए. टीम इंडिया ने 66 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इन दोनों ने पारी को संभाल लिया.
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 10 ओवरों में 35 रन दिए और 2 मेडन ओवर निकाले. नसीम शाह और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -