IND vs PAK: भारत-पाक टी20 मैचों में लीड स्कोरर हैं विराट कोहली, टॉप-5 में पाकिस्तान से तीन खिलाड़ी
विराट कोहली भारत-पाक टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 9 मैचों में 406 रन जड़े हैं. इस दौरान विराट का बल्लेबाजी औसत 67.66 और स्ट्राइक रेट 119.06 रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत-पाक टी20 मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. रिजवान महज तीन मैचों में 193 रन जड़ चुके हैं. भारत के खिलाफ रिजवान का बल्लेबाजी औसत 96.50 है. उनका स्ट्राइक रेट भी 130.40 रहा है.
पाकिस्तान के वेटरन खिलाड़ी शोएब मलिक यहां तीसरे पायदान पर हैं. शोएब ने भारत के खिलाफ 9 मैचों में 27.33 की बल्लेबाजी औसत और 103.79 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं. एशिया कप 2022 से पहले तक शोएब मलिक भारत-पाक के हर मैच का हिस्सा रहे हैं.
मोहम्मद हफीज भारत-पाक टी20 मैचों में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हफीज ने 8 मैचों में 26 की बल्लेबाजी औसत और 118.18 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं.
यहां टॉप-5 में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी शामिल हैं. युवराज ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी20 मैचों में 25.83 की बल्लेबाजी औसत और 109.92 की स्ट्राइक रेट से 155 रन जड़े हैं. युवराज भारत-पाक मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं. उन्होंने 9 छक्के जड़े हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -