IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में इन पांच भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा T20I रन, टॉप पर हैं गौतम गंभीर
भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम दर्ज है. गंभीर ने यहां साल आठ टी20 खेले हैं और 46 की औसत से 276 रन जड़े हैं. वह यहां टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता टीम के अहम सदस्य रह चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 13 टी20 मैचों में 30.50 की औसत से 244 रन बनाए हैं. धोनी ने यहीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम को विजेता बनाया था.
रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में कुल 9 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 43.25 की औसत से 173 रन बनाए हैं. रोहित भी दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.
पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका में 7 टी20 मुकाबलों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं. सहवाग भी भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2007 की स्क्वाड के सदस्य थे.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी दक्षिण अफ्रीका में 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल. इस दौरान उन्होंने 26.66 की औसत से 160 रन बनाए. यूवी भी यहां टी20 वर्ल्ड कप 2007 में शामिल थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -