Ind vs SA 2nd Test: 200 अंकों के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत टॉप पर, घर पर जीती लगातार 11वीं होम सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया.यह घर में भारत की रिकार्ड लगातार 11वीं सीरीज जीत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैच के चौथे दिन फॉलोऑन का सामना करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 189 रनों पर सिमट गई.
मेहमान टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन डीन एल्गर (48) बनाए. उप-कप्तान टेम्बा बावुमा (38) दूसरे सफल बल्लेबाज रहे. मेजबान टीम की ओर से उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली.
यह पहला मौका था जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन कराया है. पहली पारी में नाबाद 254 रन बनाने में वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. तीसरा टेस्ट मैच रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा.
यह 2013 से लेकर अब तक भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है. इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के नाम घर में सबसे अधिक 10-10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकार्ड था.
2013 से लेकर अब तक भारत ने 32 टेस्ट मैच खेले हैं और 25 मे जीत हासिल की है जबकि सिर्फ एक मैच में उसे हार मिली है. पुणे में 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार मिली थी.
इस जीत से भारत को 40 अंक मिले है और वह आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में 200 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने 203 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी और दक्षिण अफ्रीको को पहली पारी में शनिवार को केवल 275 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. कोहली ने चौथे दिन मेहमान टीम को फॉलोऑन के लिए बुलाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -