IND vs SA: Test के बाद ODI सीरीज पर भी South Africa ने किया कब्जा, सात विकेट से जीता दूसरा वनडे
South Africa vs India 2nd ODI: Paarl के Boland Park में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ अपने नाम कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में छह विकेट पर 287 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 11 गेंद पहले ही सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और जानेमन मलान (Janneman Malan). डिकॉक ने 66 गेंदों में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं मलान ने 108 गेदों में 91 रन बनाए.
Aiden Markram और Rassie van der Dussen अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. मार्करम ने 41 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए. वहीं रासी वान डर डुसेन भी 38 गेदों में 37 रनों पर नाबाद लौटे.
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. वहीं कप्तान केएल राहुल ने 55 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी. अब मेज़बान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ का अंतिम मुकाबला रविवार, 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -