Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के इस शानदार रिजॉर्ट में ठहरी है टीम इंडिया, देखें Inside Photos
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. टीम इंडिया 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंची. एक दिन क्वारनटीन में रहने के बाद टीम इंडिया ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अभ्यास शुरू कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया जहां बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है तो वहीं साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खास इंतजाम किए हैं.
CSA ने सेंचुरियन में भारतीय टीम के लिए पूरा लॉज बुक किया है. टीम इंडिया जिस लॉज में ठहरी है उसका नाम Irene Country Lodge है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार भी है.
CSA चाहता है कि पूरी सीरीज में सख्त बायो बबल रहे. ऐसे में आइए देखते हैं कि टीम इंडिया जिस रिजॉर्ट में रुकी है वो कैसा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया पहले टेस्ट से पहले Irene Country Lodge में ठहरी है. लॉज में कोरोना महामारी की एंट्री को रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं. Irene Country Lodge में बायो बबल लॉकडाउन लागू हो गया है. ऐसा क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निर्देश के बाद किया गया है.
ये कोई पहली बार नहीं है कि Irene Country Lodge किसी टीम की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर-जनवरी में श्रीलंका और अप्रैल-मई में पाकिस्तान की मेजबानी कर चुका है.
रिजॉर्ट के अंदर कड़े नियम को फॉलो किया जा रहा है. होटल के स्टाफ यहां पर क्वारनटीन रहेंगे और उनका नियमित समय पर टेस्ट होता रहेगा. रिजॉर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि हमने सफलतापूर्वक दो बायो बबल को होस्ट किया है. हम टीम इंडिया की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. ये हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है.
उन्होंने कहा कि जहां तक बायो बबल की बात है होटल लॉकडाउन में है. आपको याद होगा कि पहले के दो बायो बबल को हमने तब होस्ट किया था जब कोविड अपने चरम पर था. मुझे याद है कि जब यहां पर श्रीलंका टीम आई थी. तब हम सख्त लॉकडाउन में थे. लेकिन पिछले बायो बबल और मौजूदा बायो बबल में कोई अंतर नहीं है. (Image Credit: Irene Country Lodge website)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -