IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका में इन बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, क्विंटन डी कॉ़क भी हैं लिस्ट में शामिल
दक्षिण अफ्रीका में प्रोटियाज बैट्समैन हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अमला ने 14 मैचों में 44.76 की औसत से 582 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ इन्होंने 2 शतक भी लगाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लेने वाले एबी डिविलियर्स ने भी घरेलू मैदानों पर भारतीय गेंदबाजों की अच्छी खबर ली है. इन्होंने 15 मैचों में 38.57 की औसत से 540 रन बनाए हैं.
पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ वनडे मैचों में मेजबान टीम के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. इन्होंने 14 मैचों में 53.20 की औसत से 532 रन बनाए हैं.
लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे गैरी कस्टर्न हैं. इन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ 8 वनडे मैचों में 77 की औसत से 464 रन जड़े हैं.
घरेलू मैदानों पर भारत के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे सफल बल्लेबाजों की इस लिस्ट में जेपी डुमिनी पांचवे नंबर पर हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 13 मैचों में 38.90 की औसत से 428 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम में मौजूद क्विंटन डी कॉक ने भी भारत के खिलाफ घरेलू मैदानों पर खूब रन बरसाए हैं. इन्होंने अब तक 6 मैचों में 70.50 की औसत से 423 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर वे 3 शतक भी जड़ चुके हैं. मौजूदा सीरीज में वे इस लिस्ट में टॉप पर भी काबिज हो सकते हैं.
जॉन्टी रूड्स इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. इन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भारत के खिलाफ 16 मैचों में 36 की औसत से 362 रन बनाए हैं.
कैप्लर वेसल्स ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदानों में 7 मैच खेले हैं. इनमें वेसल्स ने 48.85 की औसत से 382 रन जड़े हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -