IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों के टॉप-5 बल्लेबाज, मास्टर ब्लास्टर हैं नंबर-1
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 2001 रन बनाए हैं. सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 मैचों में 35.73 के बल्लेबाजी औसत और 76.31 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 37 मैचों में 61.40 की बल्लेबाजी औसत और 72.37 के स्ट्राइक रेट से 1535 रन बनाए हैं. कैलिस ने इस दौरान दो शतक और 11 अर्धशतक जड़े.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं. विराट ने 30 मैचों में 61 की औसत और 85.91 के स्ट्राइक रेट से 1403 रन बनाए हैं. विराट कोहली प्रोटियाज के खिलाफ 4 शतक और 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका के गैरी कस्टर्न यहां चौथे पायदान पर काबिज हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 26 मैचों में 62.59 की औसत और 76.62 के स्ट्राइक रेट से 1377 रन जड़े. इस दौरान कस्टर्न ने 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए.
टॉप-5 की इस लिस्ट में धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं. डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 32 मैचों में 48.46 की औसत और 111.13 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 1357 रन बनाए. डिविलियर्स ने इस दौरान 6 शतक और 5 अर्धशतक जड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -