IND vs SA: काम नहीं आया Rishabh Pant का शतक, भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना टूटा
South Africa vs India 3rd Test: टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने चौथे दिन 63.3 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाकर हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. वहीं रासी वान डर डुसेन (Rassie van der Dussen) 41 और टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) 32 रनों पर नाबाद लौटे.
दूसरी पारी में भारत के लिए ऋषभ पंत ने नाबाद 100 रन बनाए. लेकिन उनका शतक टीम के काम नहीं आया. इस हार के साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने का सपना भी टूट गया.
इससे पहले तीसरे दिन डीन एल्गर (Dean Elgar) 96 गेंदो में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए. वहीं एडन मार्करम (Aiden Markram) ने चार चौकों की मदद से 16 रन बनाए.
भारत ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 210 रन ही बना सकी थी. पहली पारी में 13 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 198 रन बना सकी. इस तरह मेज़बान टीम को 212 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -