IND vs SA T20Is: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, ये हैं टॉप-5
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 पारियों में 32.90 की बल्लेबाजी औसत और 134.07 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा प्रोटियाज के खिलाफ एक शतक भी जड़ चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे सबसे सफल T20 बल्लेबाज रहे हैं. रैना ने 11 पारियों में 33.90 की बल्लेबाजी औसत और 148 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं. रैना ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शतक जड़ा है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 टी20 पारियों में 254 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 36.28 और स्ट्राइक रेट 134.39 रहा है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे सबसे सफल भारतीय टी20 बल्लेबाज शिखर धवन हैं. धवन ने 7 पारियों में 33.28 की बल्लेबाजी औसत और 141.21 के स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं.
इस लिस्ट के टॉप-5 में युवा खिलाड़ी इशान किशन भी शामिल हैं. इशान ने प्रोटियाज के खिलाफ 5 पारियों में 41.20 की बल्लेबाजी औसत और 150.36 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 206 रन जड़े हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -