Photos: Wanderers में Team India को मिली पहली हार, South Africa ने किया अपना सबसे बड़ा रन चेज़!
South Africa vs India 2nd Test: Johannesburg के Wanderers में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बान टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी पारी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका की इस शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar). उन्होंने 188 गेंदो में 10 चौकों की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली.
टेंबा बाउमा (Temba Bavuma) भी 23 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 45 गेंदो की अपनी पारी में तीन चौके जड़े. उन्होंने एल्गर के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 68 रनों की साझेदारी की.
इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का यह सबसे बड़ा रन चेज़ है. इससे पहले उसने Johannesburg के Wanderers में कभी भी 240 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं किया था.
Johannesburg के Wanderers में भारत की यह पहली हार है. इससे पहले उसने इस मैदान पर दो टेस्ट जीते हैं. वहीं तीसरे टेस्ट ड्रॉ रहे.
भले ही इस मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी. लेकिन उसके लिए अच्छी बात यह रही कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने रन बनाए. दोनों ने भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़े.
भारत ने इस मैदान पर 2006 और 2018 में जीत दर्ज की थी. वहीं 1992, 1997 और 2013 में यहां भारतीय टीम ने टेस्ट ड्रॉ कराए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -