IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले टॉप-5 भारतीय, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली
दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने यहां 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 46.44 की बल्लेबाजी औसत से 1161 रन बनाए हैं. सचिन ने इस दौरान पांच शतक भी लगाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में सात टेस्ट मैच खेले हैं और 51.35 की औसत से 719 रन बनाए हैं. उन्होंने यहां दो शतक जमाए हैं.
टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 11 मैचों में 624 रन बनाए हैं. द्रविड़ के नाम यहां एक शतक दर्ज है.
वीवीएस लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीका में 10 टेस्ट मैचों में 40.42 की औसत से 566 रन जड़े हैं. वह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं.
चेतेश्वर पुजारा भी यहां टॉप-5 में शामिल हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 10 टेस्ट मैचों में 535 रन बनाए हैं. वह भी यहां एक शतक जमा चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -