IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, टॉप पर हैं अनिल कुंबले
दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले टॉप पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 45 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने यहां 32 के बॉलिंग एवरेज और 84 के स्ट्राइकिंग रेट से गेंदबाजी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण अफ्रीका में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यहां महज 8 मैचों में ही 43 विकेट निकाले हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 25 और स्ट्राइकिंग रेट 52 का रहा है.
मोहम्मद शमी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. शमी ने दक्षिण अफ्रीका में 8 टेस्ट मैच खेले हैं और 35 विकेट लिए हैं. यहां शमी ने 23 के बॉलिंग एवरेज और 44 के स्ट्राइकिंग रेट से गेंदबाजी की है.
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दक्षिण अफ्रीका में 30 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 35 के बॉलिंग एवरेज और 62 के स्ट्राइकिंग रेट से गेंदबाजी की है.
टॉप-5 की इस लिस्ट में श्रीसंत भी शामिल है. श्रीसंत ने दक्षिण अफ्रीका में महज 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट निकाले हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग एवरेज 28 और स्ट्राइकिंग रेट 47 का रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -