IND vs SA 3rd Test: एक बार फिर से नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखे विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ दे रहे स्पेशल ट्रेनिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. कप्तान विराट कोहली भी नेट्स पर प्रैक्टिस करते दिखाई दिए. (फोटो - ट्विटर/BCCI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. वे अगले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगे. यह टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच होगा. (फोटो - ट्विटर/BCCI)
भारत दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी थी लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जतायी थी कि वह निर्णायक मैच के लिये फिट हो जाएंगे. (फोटो - ट्विटर/BCCI)
टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके मयंक अग्रवाल एक बार फिर से अभ्यास में जुट गए हैं. संभवत: वे ही तीसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करेंगे. (फोटो - ट्विटर/BCCI)
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. वे निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. (फोटो - ट्विटर/BCCI)
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अब तक इस सीरीज में अहम भूमिका रही है. वे केपटाउन में भी अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखा सकते हैं. (फोटो - ट्विटर/BCCI)
विकेटकीपर बैट्समैन ऋद्धिमान साहा ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग की भी प्रैक्टिस की. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. (फोटो - ट्विटर/BCCI)
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच में भी ओपनिंग कर सकते हैं. उन्होंने इस सीरीज में एक शतक भी लगाया है. (फोटो - ट्विटर/BCCI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -