IND vs SCO: स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'गेमचेंजर'
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 गेंदों में 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 210 रन बनाए थे. इसके अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला, जिसकी वजह से टीम को मैच गंवाने पड़े. स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को एक बार फिर रोहित शर्मा से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेएल राहुल ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ 48 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को बेहद मजबूत शुरुआत दी थी. स्कॉटलैंड के खिलाफ उनके ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी.
हार्दिक पांड्या ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 13 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रनों की तूफानी पारी खेली थी. आखिरी ओवर में आकर उन्होंने टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचाया था. स्कॉटलैंड के खिलाफ अगर हार्दिक पांड्या का बल्ला चला, तो मैच एकतरफा हो जाएगा.
टी20 विश्व कप में अपने पहले ही मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. शुरुआती दो मुकाबलों में उनका प्लेइंग इलेवन में न होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका रहा. अगले मैच में अभी अश्विन विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. शुरुआती मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद अब शमी अपनी फॉर्म में लौट आए हैं. स्कॉटलैंड के खिलाफ उन पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -