IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
18 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. दरअसल, एक तरफ जहां भारत की एक टीम इंग्लैंड दौरे पर है, तो वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने एक दूसरी टीम बनाकर श्रीलंका भेजा है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक समय में भारत की दो टीमें अलग अलग देशों के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगी. विराट कोहली जहां इंग्लैंड में टेस्ट टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे, तो वहीं श्रीलंका में शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहली बार धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. ऐसे में सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टीम के तीसरे सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. पांड्या पिछले लंबे समय में बॉलिंग में योगदान नहीं दे रहे हैं. हालांकि, इस सीरीज़ में वह गेंदबाजी करते भी दिखाई देंगे. 2021 टी20 विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी वनडे सीरीज़ है. ऐसे में पांड्या यहां धमाल जरूर मचाना चाहेंगे.
विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का शिखर धवन के साथ वनडे सीरीज़ में ओपनिंग करना तय है. वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज़ में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.
31 साल के सूर्यकुमार यादव इस सीरीज़ में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. अब देखना होगा कि वह श्रीलंका के खिलाफ कमाल करते हैं या नहीं.
इस दौरे पर शिखर धवन के बाद भुवनेश्वर कुमार टीम के दूसरे सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. वह आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अभी तक उन्होंने 117 वनडे मुकाबलों में 138 विकेट चटकाए हैं. एक बार फिर सभी की नजरें कुमार के प्रदर्शन पर रहेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -