एक्सप्लोरर
IND vs SL ODIs Stats: सचिन और विराट ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, जानें टॉप-5 में कौन-कौन हैं शामिल
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज (10 जनवरी) से शुरू हो रही है. अब तक दोनों टीमों के बीच 162 मैच हुए हैं. यहां सचिन और विराट ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं.
![IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज (10 जनवरी) से शुरू हो रही है. अब तक दोनों टीमों के बीच 162 मैच हुए हैं. यहां सचिन और विराट ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/77b2be6d1f613e4c1d334575702f11851673323211293300_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
1/5
![भारत और श्रीलंका के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों में सचिन तेंदुलकर पहला नाम है. सचिन ने 84 मैचों की 80 पारियों में 8 शतकें जड़ी हैं. सचिन ने इस दौरान 17 अर्धशतक भी बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में 3113 रन जड़े हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/edab7ba7e203cd7576d1200465194ea8293eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत और श्रीलंका के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों में सचिन तेंदुलकर पहला नाम है. सचिन ने 84 मैचों की 80 पारियों में 8 शतकें जड़ी हैं. सचिन ने इस दौरान 17 अर्धशतक भी बनाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में 3113 रन जड़े हैं.
2/5
![इस लिस्ट में सचिन के साथ विराट कोहली भी टॉप पर काबिज़ हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 47 वनडे मैचों की 46 पारियों में ही 8 शतक जड़ डाले हैं. विराट के नाम यहां 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ 2220 रन बना चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/da856afad6497bc5b33e4645489958f84a4d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सचिन के साथ विराट कोहली भी टॉप पर काबिज़ हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 47 वनडे मैचों की 46 पारियों में ही 8 शतक जड़ डाले हैं. विराट के नाम यहां 11 अर्धशतक भी दर्ज हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ 2220 रन बना चुके हैं.
3/5
![यहां तीसरे क्रम पर श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या मौजूद हैं. जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 89 मैचों की 85 पारियों में 7 शतक जमाए हैं. जयसूर्या ने 14 फिफ्टी भी जमाई है. इनके नाम भारत के खिलाफ 2899 रन दर्ज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/93334c91e256fbb6c606ef322c61d1d25ab64.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां तीसरे क्रम पर श्रीलंकाई विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या मौजूद हैं. जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 89 मैचों की 85 पारियों में 7 शतक जमाए हैं. जयसूर्या ने 14 फिफ्टी भी जमाई है. इनके नाम भारत के खिलाफ 2899 रन दर्ज हैं.
4/5
![भारत-श्रीलंका वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में गौतम गंभीर चौथे पायदान पर है. गंभीर ने 37 मैचों की 36 पारियों में 6 शतक जमाए हैं. गंभीर ने इस दौरान 9 फिफ्टी भी जड़ी है. इनके नाम श्रीलंका के खिलाफ 1668 वनडे रन दर्ज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/f13b547d8162f7c062b042e3bf16a97f32ed8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत-श्रीलंका वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में गौतम गंभीर चौथे पायदान पर है. गंभीर ने 37 मैचों की 36 पारियों में 6 शतक जमाए हैं. गंभीर ने इस दौरान 9 फिफ्टी भी जड़ी है. इनके नाम श्रीलंका के खिलाफ 1668 वनडे रन दर्ज हैं.
5/5
![टॉप-5 की इस लिस्ट में वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद हैं. हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ 46 मैचों की 45 पारियों में 6 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं. उनके साथ ही श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा भी 6 शतक जमा चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/5f732a84bfba6ba0230e11ef4e49ba38a9355.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉप-5 की इस लिस्ट में वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद हैं. हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ 46 मैचों की 45 पारियों में 6 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं. उनके साथ ही श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा भी 6 शतक जमा चुके हैं.
Published at : 10 Jan 2023 09:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)