IND vs SL, Photos: मोहाली में टीम इंडिया ने किया जमकर अभ्यास, एक्शन में दिखे विराट समेत ये खिलाड़ी
भारत बनाम श्रीलंका पहला टेस्ट: टी20 के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली में 4 मार्च से खेला जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट है. किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 99 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 50.39 की शानदार औसत से 7,962 रन निकले हैं.
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था. ऐसे में टेस्ट सीरीज में मेज़बान टीम जीत की अपनी लय को कायम रखना चाहेगी.
टीम इंडिया ने मोहाली में अभ्यास शुरू कर दिया है. मोहाली में मंगलवार को टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. हालांकि, इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आए.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट है. ऐसे में वह अपने इस ऐतिहासिक मुकाबले को और भी खास बनाना चाहेंगे. कोहली से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, दिलीप वेंगसरकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और कपिल देव 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. हालांकि, इनमें से किसी भी बल्लेबाज़ ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ किंग कोहली 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं.
विराट कोहली का 100वां टेस्ट देखने दर्शक स्टेडियम आ सकेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त मिल गई है. कोरोना महामारी के कारण पहले इस टेस्ट को दर्शकों के बिना ही खेले जाने का फैसला लिया गया था. लेकिन अब बीसीसीआई ने अपना फैसल बदल दिया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराट कोहली को 100वें टेस्ट के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोहली हमारे चैम्पियन खिलाड़ी हैं. हमें उम्मीद है कि वह आगे भी देश के लिए कई मैच खेलेंगे.
image 8 टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक सात शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 शतक जड़े थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -