IND vs WI: गेंदबाजों ने दूसरे वनडे में दिलाई जीत, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड 11वीं सीरीज अपने नाम की
India vs West Indies 2nd ODI, Narendra Modi Stadium Ahmedabad: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के लिए लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 9 ओवर में तीन मेडन के साथ सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट झटके. इसके साथ ही वह वनडे मैचों में सबसे कम रन देकर 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत की यह रिकॉर्ड 11वीं सीरीज जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज जीतने वाली टीम बन गई. पाकिस्तान ने 1996 से 2021 के बीच श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती हैं.
वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन (Akeal Hosein) और सामराह ब्रूक्स (Shamarh Brooks) ने छठे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. लेकिन ब्रूक्स 64 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. अंत में हुसैन ने 34 रन बनाए. लेकिन ये टीम को जीत नहीं दिला पाए.
43 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भारत की पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. राहुल ने 48 गेंदों में 49 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार ने 83 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 64 रन बनाए.
कृष्णा के अलावा भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 41 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला.
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -