एक्सप्लोरर
IND vs WI ODI Matches: इन विंडीज बल्लेबाजों ने भारतीय मैदानों पर बरसाए हैं खूब रन, लिस्ट में टॉप पर है ये खिलाड़ी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/3104d93a2366838355ca0668ecb1c0c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
MARLON SAMMUELS
1/8
![वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इन्होंने भारत में मेजबान देश के खिलाफ 28 मैचों में 38.68 की औसत से 967 रन बनाए हैं. वे भारत में 3 शतक जड़ चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/ae86a3bd53c714aaf10d3e4c1de2c1f6844ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इन्होंने भारत में मेजबान देश के खिलाफ 28 मैचों में 38.68 की औसत से 967 रन बनाए हैं. वे भारत में 3 शतक जड़ चुके हैं.
2/8
![कॉर्ल हुपर भारतीय मैदानों पर मेजबान टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल विंडीज बल्लेबाज हैं. इन्होंने यहां भारत के खिलाफ खेले 24 मैचों में 53.73 की औसत से 806 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी के नाम भारत में एक शतक भी दर्ज है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/b7b725a080b83f9b0c69542cc7b5a86045af4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉर्ल हुपर भारतीय मैदानों पर मेजबान टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल विंडीज बल्लेबाज हैं. इन्होंने यहां भारत के खिलाफ खेले 24 मैचों में 53.73 की औसत से 806 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी के नाम भारत में एक शतक भी दर्ज है.
3/8
![वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इन्होंने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ 18 वनडे मैचों में 41.28 की औसत से 578 रन बनाए हैं. चंद्रपॉल ने भी यहां भारत के खिलाफ एक शतक लगाया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660d690f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इन्होंने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ 18 वनडे मैचों में 41.28 की औसत से 578 रन बनाए हैं. चंद्रपॉल ने भी यहां भारत के खिलाफ एक शतक लगाया है.
4/8
![यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का भी बल्ला भारतीय मैदानों पर जमकर बोला है. इन्होंने यहां टीम इंडिया के खिलाफ 13 वनडे मुकाबलों में 42.46 की औसत से 552 रन बनाए हैं. इस दौरान गेल ने यहां 3 शतक लगाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/18e2999891374a475d0687ca9f989d8375047.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का भी बल्ला भारतीय मैदानों पर जमकर बोला है. इन्होंने यहां टीम इंडिया के खिलाफ 13 वनडे मुकाबलों में 42.46 की औसत से 552 रन बनाए हैं. इस दौरान गेल ने यहां 3 शतक लगाए हैं.
5/8
![वेस्टइंडीज के फिल सिमंस इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. इन्होंने भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया के खिलाफ 16 मैचों में 35.93 की औसत से 539 रन जड़े हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/9fcb35e6a0a6ae8bf1213f480328ec88ce44f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेस्टइंडीज के फिल सिमंस इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. इन्होंने भारतीय मैदानों पर टीम इंडिया के खिलाफ 16 मैचों में 35.93 की औसत से 539 रन जड़े हैं.
6/8
![रामनरेश सरवन इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. सरवन ने यहां खेले गए 9 वनडे मैचों में 88 की दमदार औसत से 528 रन जड़े हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf1562ef2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रामनरेश सरवन इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. सरवन ने यहां खेले गए 9 वनडे मैचों में 88 की दमदार औसत से 528 रन जड़े हैं.
7/8
![गॉर्डन ग्रीनीज ने भी टीम इंडिया के खिलाफ भारतीय मैदानों पर जमकर रन बरसाए हैं. इन्होंने 9 वनडे मैचों में 73.85 की औसत से 517 रन बनाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/7b66425c682ff5d10cc2fae34c64bab598583.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गॉर्डन ग्रीनीज ने भी टीम इंडिया के खिलाफ भारतीय मैदानों पर जमकर रन बरसाए हैं. इन्होंने 9 वनडे मैचों में 73.85 की औसत से 517 रन बनाए हैं.
8/8
![विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में आठवें खिलाड़ी हैं. रिचर्ड्स ने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ 15 वनडे मैचों में 49.70 की औसत से 497 रन जड़े हैं. भारतीय मैदानों पर मेजबान टीम के खिलाफ इनके नाम 2 शतक भी दर्ज हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/247c6c5b99ab78fedf70d933e115f77e93bf3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में आठवें खिलाड़ी हैं. रिचर्ड्स ने भारत में टीम इंडिया के खिलाफ 15 वनडे मैचों में 49.70 की औसत से 497 रन जड़े हैं. भारतीय मैदानों पर मेजबान टीम के खिलाफ इनके नाम 2 शतक भी दर्ज हैं.
Published at : 28 Jan 2022 03:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)