Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs WI: Rohit Sharma ने त्रिनिदाद टेस्ट में रचा इतिहास, जयवर्धने को पीछे छोड़ इस मामले में बने नंबर 1
भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया रविवार को मैच के चौथे दिन दूसरी पारी के लिए बैटिंग कर रही है. इस दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बैटिंग करने आए. रोहित ने मुकाबले के दौरान खास उपलब्धि हासिल कर ली. वे टेस्ट फॉर्मेट में लगातार 30 बार डबल डिजिट स्कोर बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित ने लगातार सबसे ज्यादा डबल डिजिट स्कोर बनाने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया. जयवर्धने ने टेस्ट में लगातार 29 बार यह कमाल किया था. लेकिन रोहित 30 बार डबल डिजिट स्कोर बनाकर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
दिलचस्प बात यह है कि भारत की दूसरी पारी में रोहित और यशस्वी जायसवाल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यशस्वी-रोहित की जोड़ी ने बतौर ओपनर भारतीय टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 50 रनों की साझेदारी निभाई. रोहित-यशस्वी ने 35 गेंदों में 50 रन बना लिए.
रोहित शर्मा ने खबर लिखने तक दूसरी पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. यशस्वी ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया.
बता दें कि त्रिनिदाद टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में खबर लिखने तक 10 ओवरों में 90 रन बना लिए. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -