IND vs WI Prize Money: ईशान-शुभमन को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, पढ़ें कितनी मिली प्राइज मनी
भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में 200 रनों से जीत दर्ज की. ईशान किशन इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. ईशान ने 184 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल दूसरे नंबर पर रहे. गिल ने 126 रन बनाए. उन्हें तीसरे वनडे के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईशान किशन ने 3 मैचों में 184 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. ईशान ने तीसरे वनडे में 77 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले दूसरे वनडे में 55 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 52 रन बनाए. ईशान को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. ईशान को प्राइज मनी के तौर पर 1 हजार डॉलर दिए गए. अगर इसे भारतीय रुपए में देखें तो यह करीब 82 हजार रुपए होगा.
शुभमन ने 3 मैचों में 126 रन बनाए. उन्होंने तीसरे वनडे में 92 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए. शुभमन की इस पारी में 11 चौके शामिल रहे. उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. शुभमन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्हें इसके लिए 500 डॉलर इनामी राशि के रूप में दिए गए. यह करीब 41 हजार रुपए होंगे.
गौरतलब है कि तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 351 रन बनाए. इस दौरान ईशान किशन ने 77 रन बनाए. शुभमन ने 85 रनों की अहम पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने नाबाद 70 रन बनाए. पांड्या की इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 151 रनों के स्कोर पर सिमट गई. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए 4 विकेट झटके. मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -