Photos: Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जीते हुए 100 T20I मैचों का रहे हिस्सा
भारत ने टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने रविवार को मेलबर्न मं जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही रोहित के नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वे विश्व में सबसे ज्यादा जीते हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. (फोटो - ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मामले में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए बतौर खिलाड़ी 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली 75 जीते हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं. जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. वे 71 जीते हुए मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं. वे न्यूजीलैंड के खेलते हुए 69 जीते हुए मैचों का हिस्सा रहे. (फोटो - ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -