IND vs ZIM: नए कोच और कप्तान के साथ जिम्बाब्वे रवाना हुई टीम इंडिया, पांच T20I मैचों की होगी सीरीज़; देखें तस्वीरें
भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलना है. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरे के लिए बिल्कुल नई टीम इंडिया का चयन किया गया है, जिसमें कोच और कप्तान भी नए हैं. इस सीरीज़ की शुरुआत 6 जुलाई, शनिवार से होगी.
2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम तूफान के चलते बारबाडोस में ही मौजूद है. जिम्बाब्वे सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया. ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच के रूप में साथ गए हैं.
वीवीएस लक्ष्मण सिर्फ जिम्बाब्वे सीरीज़ के लिए ही टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे. इसके बाद होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच का एलान कर दिया जाएगा.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए कई ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था.
युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे और पांडे शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -