IND vs ZIM ODI Series: जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की दिलचस्प तस्वीरें

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के तीनों मुकाबले हरारे में आयोजित होंगे. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो चुकी है. भारत यह सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगा. (फोटो - बीसीसीआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को जगह मिली है. वाशिंगटन सुंदर भी टीम में शामिल हैं. लेकिन उनके खेलने पर अभी संदेह है. (फोटो - बीसीसीआई)

अहम बात यह भी है कि वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ बतौर कोच इस दौरे पर गए हैं. लक्ष्मण टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. (फोटो - बीसीसीआई)
शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेलेगी. जबकि दूसरी और तीसरा मैच 20 और 22 अगस्त को खेलेगी. (फोटो - बीसीसीआई)
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. भारत इस दौरे के बाद एशिया कप में हिस्सा लेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -