IND W vs IRE W: प्रतिका रावल ने तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड, आयरलैंड के खिलाफ 154 रन बनाकर बनाया कीर्तिमान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. उसने आयरलैंड को जीत के लिए 436 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. भारत के लिए प्रतिका रावल ने अहम भूमिका निभाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रतिका टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आयी थीं. उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन बनाए. इस दौरान 20 चौके और 1 छक्का लगाया.
प्रतिका ने विस्फोटक पारी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे भारत की महिला टीम के लिए वनडे में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली बैटर बन गईं.
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 217 में 188 रन बनाए थे. यह वीमेंस टीम इंडिया की किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं. हरमनप्रीत ने 171 रनों की पारी 2017 में खेली थी. इसके बाद प्रतिका का नंबर है.
प्रतिका ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने जया शर्मा को पीछे छोड़ दिया. जया ने भारत के लिए 2005 में 138 रनों की पारी खेली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -